बक्सर, दिसम्बर 22 -- फोटो संख्या- 11, कैप्सन- सोमवार को चक्की थाना परिसर में जब्त की गई विदेशी शराब के साथ पुलिसकर्मी। चक्की। स्थानीय थाना क्षेत्र के बक्सर-कोइलवर बांध पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से कुल 66.48 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। उक्त कार्रवाई नियमित वाहन चेकिंग अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक के बोरे में रखी 06 लीटर ओल्ड मंक विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने चारपहिये वाहन को जांच के लिए रोका। जिसमें 60.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...