नई दिल्ली, मई 25 -- बिहार के बक्सर में बालू रखने के मामूली विवाद में अंधाधूंध फायरिंग और तीन की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि छपरा के सोनपुर से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। सोनपुर थाने के दुधैला में रविवार की दोपहर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट और आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई । गोली लगने से दो लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। घटना से गांव में दहशत और तनाव क माहौल कायम हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया किी दुधैला के भदई दास के पुत्र अशोक राम के दाहीने जांघ में दो गोलियां लगी हैं जबकि एक गोली शाहपुर गांव के चन्द्रबली सिह के पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू सिंह के पीठ में लगी बतायी गई है।...