बक्सर, अप्रैल 7 -- फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। देहदान समिति इकाई बक्सर की अध्यक्ष सह नगर परिषद बक्सर की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह की अध्यक्षता में नगर के इतिहास में पहला देहदान करने वाले देहदानी स्मृति शेष रामछबिला सिंह (शिक्षक) की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मीना सिंह ने सबसे पहले देहदानी परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए समिति की ओर से अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दधिचि देहदान समिति के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर करीब चार साल पहले रामछबिला सिंह ने संपूर्ण देहदान का संकल्प पत्र भरा था। बीती 31 मार्च को उनके निधन के बाद परिजनों ने उनकी 'अंतिम इच्छा पूरा करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद बक्सर समिति एवं बिहार समिति के सहयोग से उनके पार्थिव शरीर को आईजीएमएस पटना को सौंपा गया। इस दौरान उपस...