गाजीपुर, अप्रैल 18 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद।क्षेत्र के फुल्ली गांव में कटारी देवी धाम पर बुधवार की रात में यूपी व बिहार के बीच चैता का मुकाबला हुआ। इसमें बक्सर के चिरंजन व्यास ने बलिया के सुजीत तिवारी को पटखनी दी। विधायक ओमप्रकाश सिंह व जमानियां नपा अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने विजेता व उपविजेता चैता टीम को शील्ड व साफा बांधकर सम्मानित किया। चैता देखने के लिए भारी भीड़ लगी रही। आयोजक मंडल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व साफा बांधकर सम्मानित किया। विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि चैता गायकी भोजपुरी की बहुत पुरानी विधा है। पहले जब मनोरंजन का कोई साधन नहीं था, तब हमारे पूर्वज चैता और लोरकी गाकर मनोरंजन करते थे। कटारी धाम फुल्ली गांव सहित क्षेत्र के लोगों के आस्था व विश्वास का केंद्र है। नपा अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि समय के साथ चैता...