बक्सर, नवम्बर 29 -- सम्मानित नगर के पीपी रोड में शनिवार को सेमीनार का हुआ आयोजन बक्सर के विकास के मसले पर लोगों ने दिया अपना सुझाव बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर के पीपी रोड स्थित बैंक्विट हॉल में शनिवार को सदर अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। लायंस क्लब बक्सर गैंगगेज की तरफ से आयोजित सेमीनार में शहर के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति जुटे हुए थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ब्रृज किशोर सिंह व संचालन एमजेएफ सुरेश संगम ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन सचिव निगम पांडेय ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सदर विधायक आनंद मिश्रा को क्लब की तरफ से शाल, बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक आनंद मिश्रा ने आगामी 03 वर्षों के अपने विकास योजनाओं को सफलिभूत बनाने के विषय पर चर्चा की। साथ ही जन...