बक्सर, नवम्बर 28 -- दो जख्मी ई-रिक्शा चालक मुफस्सिल के कृतपुरा रामजियावनगंज का निवासी बेटी की विदाई का सामान लदा पिकप बलिया की तरफ जा रहा था बक्सर, कार्यालय संवाददाता। यूपी के नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर के पास शुक्रवार को पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि उसमें सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई। सभी को सीएचसी नरही में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेटी की विदाई का सामान लदा पिकप भरौली की ओर से बलिया की तरफ जा रहा था। गोविन्दपुर के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से पिकप की टक्कर हो गई। इससे ई-रिक्शा चालक 40 वर्षीय बाबू लाल साहनी (निवासी कृतपुरा रामजियावन गंज, थाना-मुफ्फसिल, बक्सर-बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बक्सर के ही औद्योगिक क्षेत्र थाना के सारिमपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील ठाकुर और उसी थाना क्...