जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। पटना से टाटानगर आने के दौरान बक्सर एक्सप्रेस से शिवानंद गुप्ता की बैग चोरी हो गई। घटना शनिवार को आसनसोल स्टेशन के पास की है। टाटानगर में ट्रेन से उतरकर शिवानंद गुप्ता ने रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। यात्री के अनुसार बैग में उसके कई महंगे सामान और नगद रुपए थे। रेल पुलिस ने यात्री का अभियान दर्ज कर कार्रवाई के लिए आसनसोल जीआरपी में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...