बक्सर, अगस्त 25 -- खुशी रघुनाथपुर में बहुत जल्द दो और ट्रेनों का ठहराव होने की उम्मीद रेलयात्री समिति, नेताओं व सामाजिक संगठनों ने जताया आभार ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बक्सर और किउल के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया। जिसका ठहराव रघुनाथपुर में भी दिया गया है। पहले दिन यह ट्रेन 51 मिनट विराम से सुबह 6:58 पर रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची। रेलयात्री कल्याण समिति से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी, जदयू नेता अजय उपाध्याय, राजद नेता संतोष यादव, विशाल सिंह, आनंद शर्मा, मु. जावेद, मंटू, उमेश कुमार ने भारतीय रेलवे का आभार जताया। साथ ही ट्रेन के प्रथम आगमन पर ड्राइवर व गार्ड को मिठाई खिला स्वागत क...