भभुआ, अक्टूबर 17 -- पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो. केके तिवारी के पुत्र तथागत बक्सर से जनसुराज के टिकट पर आजमा रहे किस्मत श्रम संसाधन मंत्री के भाई आलोक दिनारा से तो पूर्व सांसद महाबली काराकाट सीट पर लड़ रहे चुनाव (पेज चार की बॉटम खबर) अखिलेश श्रीवास्तव रामगढ़। सियासी अखाड़े में कैमूर के लड़ाके पड़ोसी जिले की सीटों पर अपनी किस्मत आजमाने को उतरे हैं। इससे बक्सर, दिनारा और काराकाट सीट की जंग रोचक होने के आसार हैं। इस लिहाज से बक्सर व रोहतास की इन तीनों सीटों पर भी कैमूर के लोगों की नजर है। बक्सर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. केके तिवारी के पुत्र तथागत हर्षवर्धन जनसुराज के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। रामगढ़ प्रखंड के खोरहरा गांव निवासी तथागत ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। उधर, दिनारा सीट पर हाईवोल्टेज ड्रामा के ब...