बक्सर, मार्च 9 -- ब्लैक स्पॉट वाहन चालक गलत दिशा में वाहन को चलाने से बाज नहीं आ रहे है गोलंबर से ले भोजपुर तक छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है फोटो संख्या- 19, कैप्सन- फोरलेन एनएच 922 सड़क। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बक्सर-आरा फोरलेन यानी एनएच 922 सहित अन्य एनएच व एसएच पर वाहन चालक गलत दिशा में वाहन को चलाने से बाज नहीं आ रहे है। परिणामस्वरूप आए दिन इस पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि देखी जा रहीं है। जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर आए दिन कहीं-ना-कहीं सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इसका प्रमुख कारण एनएच पर गलत दिशा से वाहनों को चलाना और यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी तरीके से छोटी-बड़ी वाहनों को चलाना है। गोलंबर से लेकर भोजपुर तक कई ऐसे जगह है, जहां हर दिन कोई ना कोई छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है...