बक्सर, अगस्त 30 -- मातम मुख्य सड़क से न आकर बीचों-बीच खेत वाले रास्ते से आ रहा था पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बक्सर-आरा फोरलेन के किनारे बने गड्ढे में डूबने से निमेज पंचायत के ढेबनी गांव निवासी भीम साह के 17 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढेबनी के भीम साह ने गांव से एक किमी दूर ब्रह्मपुर चौरस्ता पर घर बनाया है, जहां उनका पूरा परिवार रहता है। शनिवार की शाम अनुज कुमार गांव से अपने ब्रह्मपुर वाले घर पर मुख्य सड़क से न आकर बीचों-बीच खेत वाले रास्ते से आ रहा था। इसी दौरान बक्सर-आरा हाईवे 922 के किनारे बने गड्ढे में जमा बारिश का पानी को पार करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गढ्ढे के बीचो-बीच गहरे पानी चले जाने से वह डूब गया। घटना की जानकारी हो...