बक्सर, मई 8 -- रोचक कृष व अंगद ने तीन-तीन और युवराज ने एक विकेट लिया अंडर-16 की टीम का अगला मैच 14 और 15 मई को होगा बक्सर, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के खेल मैदान मदनपुर में गुरूवार को खेले गए मैच में बक्सर जिला अंडर-16 टीम ने रुद्रा पांडेय की बल्लेबाजी और आदित्य कुमार प्रसाद की स्पिन गेंदबाजी के दम पर रोहतास अंडर-16 की टीम को 19 रन से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर टीम ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। जिसमें रुद्र पांडेय ने 07 चौके की मदद से 71, अभिषेक यादव ने 05 चौके की मदद से 44 और विवेक कुमार ने 02 चौके की मदद से 23 रन बनाए। रोहतास की ओर से कृष व अंगद ने तीन-तीन और युवराज ने एक विकेट लिया। बक्सर के त...