बक्सर, जनवरी 29 -- लाभ होगा सरकार ने समर्थन मूल्य में की 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद किसानों को मिलेगा भुगतान बक्सर। भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय में बुधवार को गेहूं खरीद से संबंधित बैठक की गई। बैठक में मंडल प्रबंधक राजेश सिंह पंगती ने किसानों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की। बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में कुल 30 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाएंगे, जहां सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी। मंडल प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार ने इस साल गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। किसानों की सुविधा के लिए बक्सर जिले में 7, रोहतास जिले में 10 और कैमूर जिले में...