रांची, जनवरी 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड अंतर्गत जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बक्सपुर कारो नदी क्षेत्र में सोमवार को जिला खनन विभाग ने छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान नदी क्षेत्र के समीप अवैध रूप से डंप किया गया करीब 35 हजार घनफीट बालू जप्त किया गया। जिला खनन कार्यालय को क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया। मामले में जिला खान निरीक्षक के लिखित आवेदन पर जरियागढ़ थाना में अज्ञात बालू भंडारण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...