प्रयागराज, सितम्बर 18 -- इस बार बाढ़ और बारिश में धड़ल्ले से मकानों के गिरने के कारण अब जर्जर भवनों की समीक्षा होगी। ऐसे मकानों को खाली कराया जाएगा। जिससे किसी भी दशा में जानमाल की हानि न हो। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने टीम गठन के साथ ही इसके लिए निर्देश अफसरों को दिए हैं। इस बार बारिश में सबसे अधिक नुकसान मकानों को हुआ है। बाढ़ बारिश में दारागंज के मोरी, बक्सी बांध, छोटा बघाड़ा, ढरहरिया जैसे इलाकों में तमाम मकान बहुत पुराने हो चुके हैं और जर्जर दशा में हैं। इसमें से कुछ मकान इस बार गिर भी गए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम और जिला प्रशासन राजस्व अनुभाग के अफसरों की टीम गठित की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि संयुक्त सर्वे कर यह देखें कि मकान कितने जर्जर हैं। जो मकान जर्जर हैं, उन्हें खाल...