जौनपुर, जुलाई 17 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा के सभागार में गुरुवार को 18 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की गई। बैठक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निर्देश पर सलाहकार समिति में बीते वर्ष किये गए कार्य एवं आगामी वर्ष में प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई। वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने केंद्र की कार्ययोजना प्रस्तुत करतें हुए उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती, रोजगार परक प्रशिक्षण, देशी गाय को बढ़ावा, शुद्ध देशी बर्मी कम्पोस्ट खाद, बकरी पालन, मधुमख्खी पालन, कुक्कुट पालन आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. रत्नाकर पाण्डेय, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. रूपेश स...