लखनऊ, अक्टूबर 1 -- निगोहां के बक्तौरीखेड़ा में हुआ धर्मांतरण का मामला बुधवार को और तूल पकड़ने लगा जब विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप और उनका प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। वह तमाम ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। उन्हें बताया कि धर्मांतरण के लिए यहां मिशनरी के बड़े लोग अपने क्लाइंट रखते हैं। क्लाइंट को वेतन और टारगेट दिया जाता है कि वह अधिक से अधिक हिंदुओं को ईसाई बनाए। मुर्गी फार्म की ओट में प्रार्थना सभाएं चल रही हैं। फार्म का संचालक मुकेश गिरोह में शामिल है। यह सुनते ही विहिप के संगठन मंत्री बोले कि किसी भी हाल में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे। इस संबंध में वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। वह आरोपी मलखान के घर भी पहुंचे, जहां ताला लटका मिला। घर के आधे हिस्से में रह रही मलखान के भाई की प...