लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- जमुनाबाद के कृषि विज्ञान केंद्र और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा बक्खारी गांव में एससीएसपी योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में किसानों, कृषक महिलाओं व ग्रामीण युवाओं को आधुनिक तकनीक आधारित खेती, पशुपालन और कुटीर उद्योगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि एससीएसपी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकारी लाभों से जोड़ना और कृषि क्षेत्रों में तेजी से विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सही जानकारी किसान की प्रगति की कुंजी है। सस्य वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा कि किसान उद्यमिता अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। प्रसार वैज्ञानिक डॉ. जिय...