लखनऊ, नवम्बर 28 -- राजधानी के गोसाईंगंज के बक्कास गांव का कूड़ा प्रबंधन मॉडल उदाहरण बनकर उभरा है। यहां कूड़े से कमाई, रोजगार सृजन और गांव स्वच्छ हुआ। गांव को ओडीएफ प्लस का दर्जा मिला है और यह दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा है। पंचायती राज विभाग की ओर से इस गांव की पहल को सराहा गया है। ग्राम पंचायत बक्कास में वर्मी कंपोस्ट पिट, खाद पिट और नेडप पिट का निर्माण किया गया है। ठोस कचरे के निस्तारण के लिए ई-रिक्शा व साइकिल से डोर टू डोर कचरा संग्रह किया जा रहा है, जिसके बदले प्रत्येक घर से 30 रुपये यूजर चार्ज लिया जा रहा है। एकत्रित कचरे को आरसीसी सेंटर में पृथक कर वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है और उसे बाजार में बेचा जा रहा है। यूजर चार्ज से 84,600 रुपये और वर्मी कंपोस्ट से 32250 रुपये की आय प्राप्त हुई है। अब तक ग्राम पंचायत को कुल 11...