पलामू, सितम्बर 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू के बकोरिया गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(आरकेभीवाई) के तहत रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम, नमसा के तहत गुरुवार की शाम तक चले कार्यक्रम में 100 किसानों के बीच 3 हजार की संख्या में आम का पौधा वितरण किया गया। साथ में वर्मी बेड का भी वितरण किया गया। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि समेकित कृषि प्रणाली एवं किसानों के आर्थिक विकास के लिए यह पहल कीजा रही है। आरकेभीवाई, किसानों के लिए वरदान है, आम का पौधा तथा वर्मी बेड किसानों को दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन स के। जिला पार्षद सुधा कुमारी ने कहा कि किसान देश के रीढ़ है, इनके उपजाएं सामान की खरीददारी कर सभी लोगों को किसानों को शक्ति प्रदान करना चाहिए। उपप्रमुख कामाख्या नारायण ने कहा कि किसान खून पसीना एक करके लोगों के बीच अनाज ...