हमीरपुर, जनवरी 20 -- इटावा, संवाददाता। बकेवर क्षेत्र में कुत्ता काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 50 शैय्या अस्पताल में सोमवार 56 कुत्ता काटने के मरीज एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने आये। रविवार को कुत्ता काटने के 14 मरीज इंजेक्शन लगवाने आए थे। 50 शैय्या अस्पताल में रविवार को भी कुत्ता व बंदर काटे वाले मरीजों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने की व्यवस्था किये जाने से क्षेत्र के कुत्ता व बंदरों के काटने वाले मरीजों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा हैं। पिछले रविवार को अस्पताल में कुत्ता बंदर काटने से घायल होने वाले 14 लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।जिसमें 8 मरीज पहला डोज, 5 दूसरा व 1 तीसरा डोज इंजेक्शन का लगवाने आये थे जिन्हें शनिवार शाम और रविवार सुबह काटा था। पिछले रविवार से जब शुरुआत हुई थी उस दिन 8 मरीज आये थे।...