फतेहपुर, फरवरी 6 -- बकेवर, संवाददाता। देवमई ब्लाक के रुसी गांव में ग्राम समाज की 21 बीघा परती जमीन को माफियाओं ने खोद डाला। ग्राम प्रधान ने अवैध खनन की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। रूसी ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी राम कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग पांडू नदी के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन करवा रहे हैं। 15 बिस्वा जमीन में लगभग 50 फुट गहरा तालाब बना दिया। सुबह जब गांव के पिन्टू सिंह, राकेश सिंह आदि पहुंचे तो देखा कि सखाराम बाबा मंदिर पांडु नदी के पास ट्रैक्टर व जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। गांव के लोगों ने बताया कि पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य सहित गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। सुशीला देवी के पति राम कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष वन विभाग ने इस इक...