नवादा, अगस्त 10 -- नवादा। राजेश मंझवेकर मशरूम उत्पादन से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। इस खेती से जुड़े किसानों को भी अब सरकार अनुदान देगी। इससे पहले सरकार मुफ्त प्रशिक्षण के अलावा मशरूम स्पॉन पर ही किसानों को अनुदान देती थी। सरकार ने पहली बार चालू वित्तीय वर्ष से मशरूम से जुड़ी बकेट मशरूम योजना पर अनुदान देने का फैसला लिया है। योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में मशरूम उत्पादन में वृद्धि करते हुए किसानों की आय में वृद्धि करना एवं मशरूम उत्पादन कार्यक्रम के द्वारा लोगों को स्वरोजगार में वृद्धि करना है। जिला बागवानी विकास समिति, नवादा द्वारा संचालित इन योजनाओं में से जिले के इच्छुक किसान अलग-अलग योजनाओं को लेना चाहें तो इसकी भी स्वतंत्रता है। किसान किसी भी योजना का चयन कर सकते हैं। केंद्र प्रायोजित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत म...