लातेहार, जुलाई 20 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कोटाम पंचायत के बकुलाबांध टोला में दर्जनों घरों के ग्रामीण आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वे नदी और चुआड़ी के गंदे पानी पर निर्भर हैं। इस कारण कई लोग बीमार भी पड़ चुके हैं। सरकार की ओर से जलमीनार तो लगाया गया था, लेकिन संवेदक की लापरवाही के चलते यह चालू नहीं हो सका और लंबे समय से खराब पड़ा है। बरसात के मौसम में नदी और चुआड़ी का दूषित पानी पीना ग्रामीणों की समस्याओं को और बढ़ा रहा है। ग्रामीण अशोक उरांव, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह, गिरवर सिंह, वासुदेव सिंह, रामलग़न सिंह, शांति देवी और दुलारमनिया देवी समेत कई ग्रामीणों ने डीसी उत्कर्ष कुमार गुप्ता से गांव में जल्द पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...