मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कटरा के बकुची में बागमती नदी तक की सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जाएगी। इस सड़क की करीब ढाई मीटर चौड़ाई बढ़ेगी। 412 लाख रुपये खर्च कर यह काम पथ प्रमंडल टू कराएगा। इसमें 12 महीने का समय लगेगा। इसका निर्माण करीब सवा चार करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसे लेकर पथ प्रमंडल टू ने निविदा जारी किया है। 29 दिसंबर तक संवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कटरा के बकुची से बागमती नदी तक सड़क की चौड़ाई करीब तीन मीटर है। इससे आवगन में परेशानी होती है। अब इसका चौड़ीकरण होगा। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है। इस सड़क की चौड़ाई ढ़ाई मीटर बढ़ायी जाएगी। यह साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो जाएगी। यह सिंगल लेन से चौड़ी और डबल लेन से कम होगी। इ...