मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कटरा प्रखंड के बकुची चौक से बांध होते हुए नदी तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का रास्ता साफ हो गया है। पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इसके लिए तकनीकी स्वीकृति दिए जाने की बात मुख्यालय के पदाधिकारी कह रहे हैं। पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव अंजनी कुमार ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर के पथ प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा है। इसमें प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति देने की बात कही गई है। इसका निर्माण कराने के लिए पथ प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता अपने स्तर पर प्रक्रिया को शुरू करेंगे। दो किमी लंबी इस सड़क को दो हिस्सों में बांट कर चौड़ा करते हुए जरूरत के अनुसार मजबूतीकरण किया जाना है। पहला हिस्सा बकुची चौक से बांध तक और फि...