कुशीनगर, मई 5 -- कुशीनगर। बकिया नाला/ड्रेन का लक्ष्मीगंज केन यूनियन के चेयरमैन डॉ. धनंजय गोविंद राव और त्रिवेणी शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार को भौतिक निरीक्षण किया। टीम निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। बकिया नाला/ड्रेन ग्राम हरिकेशवा से निकलकर महुअवा, घिनहुआ और सपहा ग्राम होते हुए रामकोला के विभिन्न ग्राम सभाओं से निकलकर 22 किलोमीटर लंबी कुशीनगर पहुंचती है। इसे हिरण्यवती नदी के रूप में जाना जाता है। राजस्व के नक्शे में इसके न होने के कारण घिनहुआ ग्राम सभा के किसानों द्वारा करीब 1.6 किलोमीटर ब्लॉक कर दिया गया है। इसके कारण घोरठ, हरिकेशवा, महुअवा, दहाउर, घिनहुआ के किसानों की हजारों एकड़ फसल बरसात में जल जमाव के कारण प्रति वर्ष नष्ट हो जाती है। पिछले 20 मार्च 2024 को तत्कालीन जिलाधिकारी को इस समस्या से ...