फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को पहले दिन ही 1535 शहर के उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए। नोटिस की प्रक्रिया डिवीजन के अनुसार अधिशासी अभियंताओं की देख-रेख में शुरू की गई। योजना लागू होने से पहले चिन्हित सभी उपभोक्ताओं के पास नोटिस भेजे जाएंगे। अधिशासी अभियंता डिवीजन द्वितीय नरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी यह नोटिस भेजे जाएंगे। यह कार्य दोनों डिविजनों में एक साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपभोक्ता भी सावधान रहें तथा वह किसी दलाल के चुंगल में न फंसे। नोटिस मिलते ही वह सीधा बिजली विभाग पहुंचकर अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यह योजना फिलहाल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...