गया, फरवरी 28 -- दी मगध को-ऑपरेटिव बैंक गया ने अपने बकाये राशि की वसूली के लिए बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करने और नोटिस चिपकाने का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत जिले में बकायेदारों के घर दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी व कर्मी नोटिस देने पहुंच रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व बैंक के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार व नोडल अधिकारी विजय कुमार सिंह कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बैंक का पैक्स प्रबन्धकों पर करीब 34 करोड़ रुपये बकाया बकाया है जिसे वसूली के लिए विशेष अभियान में अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2023-24 तक गया सहित जहानाबाद,अरवल जिले के पैक्स लाभुकों के बीच राशि बकाया है। धान खरीद के लिए पैक्स को दिए गए राशि के एवज में चावल जमा नहीं कर राशि का गबन कर लिए जाने के खिलाफ अभियान शुरू किया गया...