बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- बकायेदार पैक्स एसएफसी को चावल की जगह दे रहे है 'खुद्दी घटिया चावल रहने के कारण तीन पैक्सों को चावल लौटाया गया 14 सितंबर तक चावल नहीं देने वाले पैक्सों पर दर्ज होगा मुकदमा फोटो 08 शेखपुरा 01 - एसएफएसी का गोदाम, जहां जमा होता है चावल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएफसी और बकायेदार पैक्सों के घालमेल के कारण एसएफसी के गोदामों में पैक्सों द्वारा चावल की जगह पर खुद्दी (चावल का छोटा टुकड़ा ) की आपूर्ति की जा रही है। भेद खुला तो अब खुद्दी वाले चावल को वापस किया जा रहा है। हालांकि, एसएफसी के जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने खुद्दी लेने की बात से इंकार करते हुए कहा कि अबतक घटिया चावल देने वाली तीन पैक्सों का चावल वापस कराया गया है। घालमेल की परत तब खुली, जब एक पैक्स का चावल लेने से एसएफसी द्वारा इंकार किया गया। जिस पैक्स का चा...