सहरसा, मार्च 19 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राजस्व ने सभी संबंधित मीटर रीडरों एवं सभी आर आर एफ को राजस्व संग्रहण मे बढ़ोतरी को लेकर निर्देशित की गयी है। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी की जिम्मेवारी सबकी है। बिना सभी के सहयोग के यह कार्य संभव नहीं है। जितने भी मीटर रीडर हैं वे शत प्रतिशत मीटर मान पठन के आधार पर विपत्र निर्गत करें। कहीं भी कोई परेशानी हो तो उसे शीघ्र दूर करें एवं जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारियों का सहयोग लें। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया की प्रशाखा के अंतर्गत जितने भी बकायेदार उपभोक्ता हैं उनके घर घर जाकर विपत्र निर्गत करें एवं राजस्व संग्रहण करें। साथ ही इस संबंध में बताया कि मार्च महीने में अब तक लगभग ग्रामीण एवं शहरी 2275 लोगों का बकाया जमा नहीं क...