काशीपुर, अक्टूबर 6 -- बाजपुर, संवाददाता। एसडीएम अमृता शर्मा के निर्देश पर सोमवार को राजस्व और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने बकायेदार की कुर्क की गई जमीन पर अतिक्रमण हटाकर कब्जे में ले लिया। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट राजस्व आबकारी और पुलिस की टीम के साथ मुडिया कला स्थित बाकायेदार की जमीन पर पहुंचे जिसे पूर्व में एसडीएम के द्वारा कुर्क किया गया था। तहसीलदार ने बताया कि आबकारी देय के 2,53,87,458 रूपये के बकायेदार चरनप्रीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह की ग्राम मुड़िया कलां स्थित खाते से 23 खसरा नंबर 74 मि मध्य कुल रकबा 0.315 हेक्टेयर मध्य बकायेदार की उप जिलाधिकारी बाजपुर द्वारा कुर्क की गई भूमि को राजस्व, आबकारी, पुलिस विभाग की उपस्थिति में कब्जा लिया गया। उक्त भूमि को आबकारी विभाग के प्रतिनिधि के सुपुर्द किया गया। तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र के बड़...