मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। उप्र पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने अपने बकायेदार,बिजली के चोरी के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्म समाधान योजना बिजली राहत-2025 लांच किया गया है। बिजली राहत तीन चरणों में तीन माह यानी एक दिसंबर से 31 दिसंबर एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी और एक फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। बिजली राहत की जानकारी देते हुए मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरिया ने बताया कि घरेलू अधिकतम दो किलो वाट,वाणिज्यिक एक किलो वाट के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उपभोक्ताओं को योजना में 200 रुपये धनराशि जमाकर पंजीकरण कराना होगा। यही नहीं उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने के चरण के अनुसार 100 प्रतिशत ब्याज के अतिरिक्त मूलधन में भी अतिरिक्त की छूट का प्राविधान किया गया है। 3 फरवरी-2025 तक के बकाये पर प्रथम चरण के पंजीकरण कराकर...