सहरसा, फरवरी 25 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत विभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाया है जिससे बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। इस अभियान के तहत रविवार को 105 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन को काटी गयी एवं 348363 राजस्व संग्रहण भी की गयी है। वहीं अब तक 3375 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा गया हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने कहा कि विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले अधिकतम बकाया राशि वसूली की जा सके। बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी लगातार उन उपभोक्ताओं के परिसरों में जा रहे हैं जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं...