गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के छह हजार बकायेदारों से 240 करोड़ रुपये वसूली होगी। इसकी योजना तैयार हो रही है। प्रथम चरण में बकायेदारों को नोटिस भेजा जाएगा, फिर भी बकाया जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जीडीए के सभी जोन में करीब छह हजार बकायेदार हैं। इसमें बिल्डर पर 114 करोड़ रुपये और आवंटी पर 125 करोड़ का बकाया है। प्राधिकरण इन्हें नोटिस भेजेगा। हालांकि, बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजे भी गए हैं। सभी को नोटिस भेजने के बाद जोन के सुपरवाइजर बकायेदारों के दरवाजों पर वसूली के लिए जाएंगे। यदि कोई इसके बाद भी रकम जमा नहीं करता है, तो उसका आवंटन निरस्त करने पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष ने संबंधित जोन प्रभारियों को निर्देश दिया है। जीडीए अधिकारियों को उम्मीद है कि बकायेदारों से बकाय...