हाथरस, नवम्बर 21 -- हाथरस। बिजली विभाग की एक दिसंबर से ओटीएस की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बिजली अधिकारियों को बकायेदारों से संपर्क करना है। साथ ही उनसे बकाया जमा करने की अपील करनी है। जिले में अधिक राजस्व लाने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। निगम स्तर से हुई वीडियो कांफ्रेस में अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। अब अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। पूर्व में आई ओटीएस में बिजली विभाग ने एक लाख 42 हजार बकायेदारों की सूची बनाई थी। जिसमें मात्र 42 हजार लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराया था। अब भी एक लाख के करीब बकायेदारों पर दो सौ करोड़ रुपये का बकाया है। अब एक दिंसबर से तीन चरणों में ओटी...