उरई, जून 26 -- कोंच। तहसील क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी हरपाल पुत्र बाबूराम 21 लाख 40 हजार 400 रूपये का खनिज देय बकायेदार है। तमाम बार नोटिस मिलने के बाद भी वह बकायेदारी जमा नहीं कर रहा था। राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में एसडीएम ज्योति सिंह के निर्देश पर गत मंगलवार को तहसीलदार गौरव कुमार ने लेखपाल चंदन शिवहरे और अमीन राजा सिंह के साथ मिलकर बकायेदार हरपाल के नाम दर्ज गाटा संख्या 479 एवं 485 आराजी की कुर्की कार्यवाही पूरी की। प्रशासन ने उक्त आराजी पर लट्ठे लगाकर लाल झंडी लगवा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...