हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- बिवांर, संवाददाता। विद्युत विभाग द्वारा चल रही छूट का एक माह बीतने को आया परन्तु कस्बा में राजस्व की वसूली कम होने पर अधिशाषी अभियंता के आदेश पर गुरुवार को अवर अभियंता ने कस्बे में घूम कर 14 बड़े बकाएदारों केक कनेक्शन काटे। इसके साथ ही 3.35 लाख का राजस्व वसूला। कस्बा बिवांर के विद्युत सबस्टेशन में गुरुवार को विद्युत शिविर आयोजित किया गया। कस्बा बिवांर की राजस्व वसूली की गति धीमी होने पर अधिशासी अभियंता लेखराज सिंह ने वसूली अभियान चलाने का आदेश दिया। शिविर में 32 लोगों ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। शिविर में 3.35 लाख का राजस्व वसूला गया। शिविर के बाद टीम ने कुम्हर गढ्ढा मोहाल, नई बस्ती पर जाकर बड़े बकाएदारों के 14 कनेक्शन काटे। टीम के साथ अवर अभियंता अशोक कुमार, सनत शुक्ला, शिवप्रसाद शुक्ला, चरनदास के साथ अन्य म...