हाजीपुर, नवम्बर 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर आवास विभाग ने शहरी क्षेत्र के लोगों को बकाया होल्डिंग टैक्स पर लगने वाले ब्याज की राशि पर बम्पर छूट देते हुए वन टाईम सेंटलमेंट योजना लागू की है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लोगों के घरों व भवनों पर लम्बे समय से बकाया होल्डिंग टैक्स का लाभ मिलेगा। विभाग की ओर से शुरू किए गए वन टाइम होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान वन टाइम सेटलेमेंट योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है। 31 मार्च 2026 तक होल्डिंग टैक्स वन टाईम सेंटलमेंट योजना लागू रहेगी। नगर आवास विभाग के द्वारा शुरू किए गए पुराना बकाया होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान लगभग चार महीनों से अधिक दिनों तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी होल्डिंग धारकों से मिलकर वसूली करेंगे। इसके लिए नगर परिषद के वार्डों में कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प लगा कर वसूली की जाएगी। प...