बेगुसराय, जनवरी 15 -- गढ़पुरा/बखरी निज संवाददाता। शहरवासियों के लिए नगर परिषद बखरी ने एक बड़ी राहत भरी पहल की है। बिहार सरकार के निर्देशानुसार, नगर परिषद क्षेत्र में बिहार नगरपालिका संपत्ति कर (प्रोत्साहन) योजना, 2025 को लागू कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को पुराने बकाए से मुक्ति दिलाना और नगर परिषद के राजस्व संग्रह में तेजी लाना है, जिसके तहत राहत प्रदान करने की शुरुआत कर दी गयी है। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान में वार्षिक लक्ष्य का लगभग 50 प्रतिशत ही कर संग्रह हो पाया है। इस प्रोत्साहन योजना के माध्यम से नगर परिषद का लक्ष्य शेष राशि को जल्द से जल्द वसूलना है, ताकि शहर के विकास कार्यों जैसे साफ-सफाई, सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। परिषद ने...