शामली, मार्च 16 -- दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी पर लगाई स्ट्रीट लाइटें बकाया विद्युत बिल के चलते अब बंद पड़ी है। जिसकी वजह से रात में अंधेरे छाया रहता है। रात के समय में घनघोर अंधेरा छाया रहने के कारण पैदल चलने वाले आमजन के साथ वाहन सवार लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात में हादसों का डर बना रहता है। दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी पर रात के समय में सुरक्षा के साथ आवागमन करने के लिए एनएचआई के द्वारा मार्ग के मुख्य चौराहे पर हाई मास्क लाइट के साथ कई सौ मीटर के दायरे में एक दर्जन से भी अधिक स्ट्रीट लाइट को लगाया है। लेकिन उक्त स्ट्रीट लाइट पिछले एक पखवाड़े से मात्र शोपीस बनकर रह गई है। रात के समय में नेशनल हाईवे मार्ग पर अंधेरे का पूरा कब्जा रहता है। रात में वाहनों को छोड़ पैदल और साइकिल, रिक्शा में चलने...