मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- बकायेदारों व बिजली चोरों पर शिकंजा कसने को बिजली विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है। जिसके तहत अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप उपकेंद्र सिविल लाइन के तहत ग्राम नगला लऊ पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीओ, जेई, टीजीटू व लाइन स्टॉफ के साथ समीक्षा बैठक की। अधीक्षण अभियंता ने बिजली अधिकारियों से कहा कि किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता न पाया जाए। 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू बकायेदारों के मीटर उखाड़ लें। चक्की, स्कूल व मिल के बकायेदारों से शत प्रतिशत वसूली की जाए। कहा कि बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जुड़ा पाए जाने पर जेई की जवाबदेही व लाइनमैन की सेवा समाप्त होगी। उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराया जाए। अधिक चोरी वाले गांवों व मोहल्लों को चिन्हित कर बिजली चोरी रोकी जाए। छोटी कमियों के कारण ट्रांसफॉर्मर डैमेज न होने पाए। 100 केवीए से ऊप...