लखनऊ, मार्च 9 -- नगर निगम के जोन 3 में बकाया हाउस टैक्स जमा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों के नेतृत्व में रैली निकाली गई। भवन और दुकान स्वामियों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में रैली का शुभारंभ कपूरथला स्थित जोन 3 कार्यालय किया गया। रैली कपूरथला चौक और आसपास के क्षेत्रों से होती हुई वापस जोनल कार्यालय पर संपन्न हुई। यहा मानव श्रृंखला भी बनाई गई। बताया गया कि नगर को स्वच्छ रखने और विकास के लिए आपका ही टैक्स काम आता है। रैली में जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा, सतेंद्र नाथ, पुष्कर पटेल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...