अयोध्या, मार्च 11 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने बकाया बेतन को लेकर रामपथ के कुछ दूर तक मार्ग पर कूड़ा बिखेर कर प्रदर्शन किया। जिससे मार्ग पर आने- जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रदर्शनकारियों का बेतन तत्काल रिलीज करने और सुपरवाइजर को हटाने का निर्देश दिया इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गोविंद ,मोनू, दुर्गावती, राजू और सीमा सहित सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार की सुबह एकाएक एकत्र हो गए और रामपथ पर अगल-बगल के क्षेत्र से एकत्रित कूड़ा लाकर लता मंगेशकर चौराहे से लेकर देवकाली मार्ग तक बिखेरना शुरू कर दिया और विरोध में नारे लगाने लगे। बकाया वेतन के साथ उन्होंने सुपरवाइजर अनूप सिंह पर अभद्र व्यवहार करने के साथ घूस मांगने का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि कई महीने से...