प्रयागराज, मई 16 -- सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में 10 मई से बंद हुए विभागों के शिक्षक सभी बकाए की मांग को लेकर प्रतिकुलपति कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि लिखित एवं मौखिक आश्वासन के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद धरने पर विश्वविद्यालय प्रशासन मिलने नहीं आया। दरअसल, 28 मार्च को आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय के 10 विभागों को बंद कर दिया था और उन विभागों में कार्य करने वाले सभी शिक्षकों की सेवाएं 30 जून को समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। विडंबना इस बात की है कि इन शिक्षकों का 16 से 18 महीने का वेतन बकाया होने के बावजूद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वित्त नियंत्रक की तरफ से 10 मई को समस्त भुगतान किए जाने का मौखिक एवं लिखित आश्वा...