धनबाद, नवम्बर 28 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज वन के कर्मी गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शीतलपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास धरने पर बैठ गए। कर्मियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना है कि नौ माह का बकाया वेतन भुगतान होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर निमाई कुंभकार, पिंटु सरखेल, अनुरंजन कुमार, अनिल कुमार, दीपक महतो, रोहित मल्लिक, सुजय दास, रोहनलाल महतो, लक्ष्मण महतो, डेविड मल्लिक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...