बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- शुक्रवार को बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर संविदा लाइनमैनो ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। एक्सईएन के जांच कराकर कार्रवाई के आश्वासन पर कर्मी वापस लौट गए। संविदा लाइनमैन प्रेमपाल सिंह,इमरान,रोहित, हाकमीन समेत बड़ी संख्या में एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। संविदा लाइनमैन ने बताया कि अनुबंध कंपनी द्वारा संविदा लाइनमैन का अगस्त माह का पूरा वेतन नहीं दिया गया। वेतन के बारे में कंपनी के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूरा वेतन नहीं दिए जाने के कारण वेतन का कुछ भाग रोक लिया गया है। संविदा कर्मियों ने एक्सईएन से बकाया वेतन दिलाने की मांग की। बकाया वेतन नहीं दिए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। कहा कि यदि आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी जिम्मेदार अनुबंध कंपनी होगी। संविदा कर्...