धनबाद, नवम्बर 27 -- भौंरा, प्रतिनिधि पूर्वी झरिया क्षेत्र के सुदामडीह पांच नंबर साइडिंग में कार्यरत करीब 50 ठेका मजदूरों के पांच माह से लंबित वेतन के मुद्दे पर बुधवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने महाप्रबंधक टी पासवान से वार्ता की। कहा कि यह सरासर मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। जीएम टी पासवान ने कहा कि इडी रेड से ठेकेदार परेशान हैं। कुछ समय मांग रहा है। वह मजदूरों को वेतन भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय नेता निताई महतो, एजीएम सुशील कुमार, एपीएम सुधांशु महाजन, अभिषेक कुमार, भरत वैष्णव,चन्दन महतो, निताई महतो, साधन बनर्जी, योगेंद्र महतो, विशु महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...