जमशेदपुर, फरवरी 14 -- बकाया वेतन की मांग को लेकर टाटा स्टील के ठेका मजदूरों ने गुरुवार को काम ठप कर एल टाउन गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद श्रम विभाग के हस्तक्षेप करने पर प्रबंधन ने मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया। टाटा स्टील के संवेदक वामन इंजीनियरिंग के मजदूरों ने सेवा अवधि के दौरान नियमानुसार वार्षिक छुट्टी का भुगतान नहीं करने के विरोध में गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रबंधन द्वारा मांगों की लगातार अनदेखा से विवश होकर मजदूरों ने पहले काम ठप कर दिया। इसके बाद टाटा स्टील के साकची स्थित गेट के पास एकत्रित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके आंदोलन को जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय ने समर्थन दिया। उन्होंने संयुक्त श्रमायुक्त तथा श्रम अधीक्षक को फोन कर और ईमेल के माध्यम से मामले की जांच कर बकाया भुगत...