गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले जल निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्यालय के बाहर बकाया वेतन आदि को लेकर धरना दिया।इस दौरान मुंह पर काली पट्टी बांधकर उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द हल कराने की मांग कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जनपद के संयोजक ने बताया कि कभी जल निगम 26 हजार कर्मियों को वेतन का भुगतान करता था, लेकिन अब मात्र पांच हजार कार्मिकों को ही मुगतान किया जा रहा है वह भी छठे वेतन का। महंगाई भत्ता भी सातवें के बजाय छठ वेतनमान पर आधारित 252 प्रतिशत के बजाय 212 प्रतिशत ही दिया जा रहा है। यह आधा अधूरा वेतन एवं पेंशन भी सही से भी मिलता। पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है कर्मचारियों को। इससे काफी परेशानी हो रही है। लगातार मांग के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।इसको लेकर शुक्रवार ...